Syria पर Trump ने किया बहुत बड़ा हमला, अमेरिका का दावा कि कई ISIS ठिकाने हुए ध्वस्त
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jan 2026 12:11 PM (IST)
अमेरिका ने सीरिया में ISIS पर किया बड़ा हमला- अमेरिकी सेना ने रविवार को सीरिया में ISIS के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि यह ऑपरेशन भारतीय समय शाम 6 बजे शुरू हुआ। हमला 'ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक' के तहत किया गया, जो ट्रंप के निर्देश पर 19 दिसंबर को शुरू हुआ था। 13 दिसंबर को पाल्मायरा में ISIS के एक आतंकवादी ने हमला किया था, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक दुभाषिया मारे गए थे। CENTCOM ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर आप हमारे सैनिकों को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम आपको दुनिया में कहीं भी ढूंढकर मार देंगे। यह 19 दिसंबर के बाद ISIS पर दूसरा बड़ा हमला है।