Shivpal Yadav ने Akhilesh को किस मामले में बचा लिया ? | Purna Viram
ABP Ganga | 25 Feb 2023 10:48 PM (IST)
पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस की चौपाइयों पर सवाल उठाए... फिर अखिलेश ने इस लड़ाई को शूद्र वाली सियासत में ढाला... मामला बढ़ा... तो सपा दफ्तर के बाहर... शूद्र वाले पोस्टर टंग गए... लेकिन अखिलेश जिस राजनीतिक दिशा में बढ़ रहे थे...वो शिवपाल यादव को रास नहीं आई... शिवपाल ने कई बार खुले मंच से इस विवाद से किनारा करने की कोशिश की... पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि इस तरह के मुद्दों में उलझना ठीक नहीं है...