'UP में बाबा Dhirendra Krishna Shastri के कार्यक्रम हुए तो होगा विरोध' - सपा प्रवक्ता Sunil Sajan
ABP Ganga | 18 May 2023 11:19 AM (IST)
बिहार में आरजेडी नेताओं के विरोध के बाद अब यूपी में सपा ने भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के विरोध की बात कही है...बता दें कि सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने बाबा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि यूपी में बाबा का कार्यक्रम होगा तो सपा विरोध करेगी...वही उन्होने धीरेंद्र शास्त्री राजनीतिक एजेंडा चला रहे है...और हम बागेश्वर बाबा के विरोध में है.