CM Yogi ने अगर हासिल किया ये लक्ष्य तो टूट जाएगा गुजरात सरकार का रिकॉर्ड
ABP Ganga | 06 Jan 2023 10:20 PM (IST)
अब आपको बताते हैं कि अगर योगी सरकार... इस बार अपना लक्ष्य हासिल कर लेती है...तो उत्तरप्रदेश को क्या हासिल होगा... दरअसल इन दिनों कई राज्यों में ओद्यौगिक निवेश को लेकर होड़ मची है... हर किसी का लक्ष्य गुजरात सरकार के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का है... और इस बार योगी सरकार इस दिशा में मजबूत कदम बढ़ाते हुए नजर आ रही...