IAS अधिकारी रामविलास यादव की गिरफ्तारी तय, क्या है पूरा मामला ?
ABP Ganga | 22 Jun 2022 10:51 PM (IST)
IAS अधिकारी रामविलास यादव की गिरफ्तारी तय..IAS अधिकारी रामविलास यादव से पूछताछ जारी..देहरादून में 10 घंटे जारी है रामविलास यादव से पूछताछ। उत्तराखंड सरकार ने राम विलास यादव को किया है सस्पेंड। आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई। अपर सचिव कृषि थे राम विलास ।