'Akhilesh Yadav जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं वहीं से चुनाव लडूंगा' | Subrat Pathak
ABP Ganga | 11 Dec 2022 10:22 PM (IST)
नतीजों के साथ उपचुनाव का चैप्टर खत्म हो चुका है...लेकिन मैनपुरी में भाजपा की हार और सपा की रिकॉर्ड जीत ने सियासत का नया चैप्टर खोल दिया है...अखिलेश यादव के पान वाले बयान पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बड़ा ऐलान किया है....सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव को चैलेंज किया है...कि वो 2024 में वहीं से चुनाव लड़ेंगे....जहां से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे...सुब्रत पाठक के इस बयान को भाजपा की ओर से अखिलेश यादव की घेराबंदी की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है....