Chitrakoot Jail: जेल के अंदर अंशु दीक्षित तक कैसे पहुंचे हथियार, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी
ABP Ganga | 16 May 2021 12:09 PM (IST)
चित्रकूट जेल के अंदर गैंगवार की घटना को अंजाम देने वाले अंशु दीक्षित का जेल में ही एनकाउंटर कर दिया गया। लेकिन इस गैंगवार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कैसे जेल के अंदर कैसे अंशु दीक्षित तक पहुंच गए हथियार?