Holi in Barsana : बरसाने में होली खेलने का ये वीडियो देखकर, झूम उठेंगे आप!
ABP Ganga | 28 Feb 2023 10:54 AM (IST)
बरसाना में आज लठ्ठ्मार होली होगी... इस बार बरसाने में लट्ठमार होली आज और नंदगांव में कल 1 मार्च को खेली जाएगी..., लट्ठमार होली को राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक माना जाता है... हर साल बेहद भव्य तरीके से इस होली का आयोजन किया जाता है... इसके लिए खासतौर से टेसू के फूलों से रंग को तैयार किया जाता है...इसमें महिलाओं को हुरियारिन और पुरुषों को हुरियारे कहा जाता है. हुरियारिन लट्ठ लेकर हुरियारों को मजाकिया अंदाज में पीटती हैं. वहीं पुरुष सिर पर ढाल रखर खुद को हुरियारिनों के लट्ठ से बचाते हैं. इस दौरान गीत-संगीत का भी आयोजन होता है.. देश विदेश से लाखों लोग इस होली को देखने के लिए बरसाना और नंदगांव में आते हैं...