10 हजार रु में शुरू की थी कंपनी, दो साल में 9 करोड़ हुई मार्केट वैल्यू| Harshit Sahdev Journey| Kya Baat Hai
ABP Ganga | 09 Nov 2020 11:02 AM (IST)
मात्र 10 हजार रुपये से शुरू हुई किसी कंपनी का बाजार मूल्य महज दो साल में 9 करोड़ रुपये हो सकता है. आपको जानकर खुशी होगी कि उत्तराखंड की एक कंपनी के साथ ऐसा ही हुआ है. जिसने व्यवस्या में चमत्कारिक सफलता हासिल की है. हर्षित सहदेव नाम के युवा कारोबारी ने वो कर दिखाया, जिसने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश का नाम दुनिया में रोशन किया है.