Haridwar : सील किया गया आनंद गिरि का आश्रम
ABP Ganga | 23 Sep 2021 08:36 AM (IST)
नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है । अब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने उनके आश्रम को पर सील की कार्रवाई की है । आपको बता दें कि मई में इससे पहले भी आनंद गिरि के आश्रम 13 मई को सील किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी आनंद गिरी उस आश्रम में रहकर निर्माण करा रहे थे अब जब नरेंद्र गिरी प्रकरण में यूपी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके ले गई है तो हरिद्वार प्रशासन की नींद खुली और आज उस आश्रम को दोबारा सील किया गया है