Gorakhpur Attack: क्या आरोपी सच में मानसिक रुप से है बीमार, हमले के लिए हथियार कहां से लाया ?
ABP Ganga | 04 Apr 2022 04:28 PM (IST)
गोरखनाथ मंदिर में PAC जवानों पर जो हमला हुआ क्या उसके पीछे कोई साजिश थी या फिर उसे एक सिरफिरे की सनक कही जाए. फिलहाल इस मामले की पूरी जांच चल रही है. PAC जवानों पर धारदार हथियार से हमला बोलने वाला मुर्तजा अहमद अब्बासी IIT बॉम्बे का छात्र रहा है. देखें ये रिपोर्ट-