Ghazipur Flood: 2012 से बाढ़ का खौफनाक दंश झेल रहा है ये गांव | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 11 Aug 2021 02:08 PM (IST)
यूपी के गाजीपुर में भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लोग बेहाल हो रखे हैं. वो गांव छोड़ने पर मजबूर हैं. मवेशियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. खुद गांववालों से सुनिए कैसे हर साल बाढ़ उनके आशियाने को तबाह कर जाती है.