Panchayat Election 2021: गाजीपुर में निर्दलियों ने पछाड़े सभी पार्टी उम्मीदवार, कांग्रेस नहीं खोल पाई खाता
ABP Ganga | 05 May 2021 08:46 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में विजय तिलक से जुड़ी तमाम जानकारी आपको ABP Ganga दे रहा है. अब बात करें गाजीपुर की तो यहां बीजेपी ने 6, सपा ने 9, कांग्रेस 0 और निर्दलियों ने 39 सीटों पर विजय प्राप्त की है. तो वहीं बसपा ने 13 सीटों पर कब्जा किया है. बता दें यहां कुल 67 सीटों पर चुनाव हुआ है. वहीं यहां निर्दलियों को मिली ज्यादा सीटों ने यह बता दिया कि जनता पार्टी से ज्यादा व्यक्तित्व पर भरोसा करती है.