Breaking: Ghaziabad, Moradabad समेत यूपी के इन जिलों के बदले DM
ABP Ganga | 04 Jun 2021 11:45 AM (IST)
यूपी में IAS अफसरों का तबादला. गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय का तबादला. अजय शंकर को झांसी का कमिश्नर बनाया गया. राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद बनाए गए. रामी रेड्डी सहकारिता विभाग से हटाए गए, वो अब उद्यान विभाग के ACS बने. बीएल मीणा सहकारिता के ACS बनाए गए. सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाया गया. अब वो दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव बने. अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर बनाए गए. अंकित अग्रवाल डीएम एटा बनाए गए. बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा बनाए गए. शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद बनाए गए. अजय शंकर पांडेय कमिश्नर झांसी मंडल बनाए गए