Khatauli By election में BJP प्रत्याशी को मिली हार पर पूर्व विधायक Vikram saini ने कही ये बात...
ABP Ganga | 09 Dec 2022 06:35 PM (IST)
खतौली उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को मिली हार पर उनके पति और पूर्व विधायक विक्रम सैनी व्यक्तिगत हार मान रहे हैं ...उनका कहना है पार्टी हार के कारणों की समीक्षा करेगी... उन्होंने कहा कि एससी वोट हमे नहीं मिला यदि बसपा का कैंडिडेट होता तो हम चुनाव न हारते...बोले इंदिरा गांधी भी हार गई थी इसलिए चुनाव में जीत हार लगी रहती है...