Patna में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, घाटों पर की गई सख्ती | Ground Report
ABP News Bureau | 08 Aug 2021 07:05 PM (IST)
बिहार में गंगा नदी उफान पर है. पटना शहर पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पटना के गांधी, कृष्णा घाट समेत कई घाटों पर लोगों को पानी में उतरने की सख़्त मनाही की गयी है. पटना के गांधी घाट बाढ़ की वजह से लाल निशान को पानी क्रॉस कर चुका है और 49.450 तक बढ़ चुका है. बीते चौबीस घंटों में क़रीब सत्रह सेंटीमीटर की रफ़्तार से पानी ऊपर की तरफ बढ़ा है.