Bulandshahr: रालोद नेता Haji Yunus के काफिले पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग में 1 की मौत 4 घायल
ABP Ganga | 06 Dec 2021 09:50 AM (IST)
बुलंदशहर में रालोद नेता हाजी यूनुस के काफिले पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया। वारदात कोतवाली देहात के भाईपुर गांव के पास अंजाम दी गया। ऑटोमैटिक गन से लैस बदमाशों ने हाजी यूनुस के काफिले पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 5 थी। जिन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें हाजी यूनुस के एक समर्थक की मौत हो गई। जबकि 4 घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।