'85 दिनों में हमने दौरा करके पुराने कार्यों को देखने का काम किया' :श्याम सुंदर, जिला पंचायत अध्यक्ष
ABP Ganga | 26 Sep 2021 02:41 PM (IST)
Zila panchayat Adhyaksh E-Conclave से यूपी के कई जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष जुड़े। अंबेडकर नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर ने कहा कि 85 दिनों में हमने दौरा करके पुराने कार्यों को देखने का काम किया। इसके बाद जो बकाया भुगतान था उसे कराया गया। नाली और शौचालय का निर्माण हर जगह कराया जा रहा है।