Film 'SUMERU' के सितारों Avinash Dhyani और Sanskriti Bhatt से खास बातचीत | Bollywood
ABP Ganga | 02 Oct 2021 04:46 PM (IST)
1 अक्टूबर को फिल्म सुमेरु देश के अलग अलग सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें रोमांच है, रोमांस है और उत्तराखंड की खूबसूरत बर्फीली वादियां हैं। इस फिल्म में ज्यादातर कलाकार भी उत्तराखंड से हैं। रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा इस फिल्म के सितारों को। देखिये एबीपी गंगा से हुई इनकी एक्सक्लूसिव बातचीत में....