जानिए आज कहाँ चलेगा MCD का Bulldozer ? Delhi में फिर शुरू होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
ABP News Bureau | 06 May 2022 01:09 PM (IST)
दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के अभियान को शुरू कर दी है और इसी के तहत Delhi के अलग - अलग इलाकों में Bulldozer से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज से 13 मई तक की जाएगी। आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही श्रीनिवासपुरी एक्सटेंशन से लेकर ओखला रेलवे स्टेशन तक जाएगी। गुरुवार को कालिंदी कुंज, जामिया नगर, शाहीन बाग सहित कई जगहों पर अतिक्रमण हटाने के लिए Bulldozer चलाने की बात कही गयी थी, मगर Delhi Police के द्वारा पुलिस बल मुहैया नहीं करा सकने पर कल यह कार्यवाही नहीं हो सका।