Dehradun: मालदेवता इलाके में आपदा के बाद सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक 12 लोग लापता
ABP Ganga | 22 Aug 2022 11:18 AM (IST)
Dehradun: मालदेवता इलाके में आपदा के बाद सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक 12 लोग लापता। बता दें आपदा के बाद प्रसाशन के तरफ से लोगों की मदद की जा रही है वहीं लापता लोगों की तलाश में जुटी SDRF, NDRF की टीमें । आपदा के कारण देहरादून में बिजली और पानी की आपूर्ति भी अभी ठप पड़ी हुई है।