Dehradun Paper Leak Case: बेरोजगारों का तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, दोनों के बीच में भारी टकराव
ABP Ganga | 11 Feb 2023 04:52 PM (IST)
भर्ती परीक्षाओं में कथित धांधली के मामले को लेकर बेरोजगार युवकों का धरना प्रदर्शन जारी है, आज तीसरा दिन हो चूका है जिसमें दोनों तरफ भारी टकराव बना हुआ है क्योंकि सरकार न युवकों की सुनने को तैयार है और न ही युवक सरकार की. लेकिन आज उत्तराखंड के सीएम धामी ने युवकों से धैर्य रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में अपनी जमीन खो चुके कुछ राजनीतिक संगठन अपने हितों के लिए युवाओं को उकसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'बाहरी तत्वों' के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के कारण उसने हिंसक रूप ले लिया और ऐसे तत्वों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.