'डबल इंजन' और 'फ्री पॉलीटिक्स' पर BJP- Congress और AAP नेता आपस में भिड़े | Maha Adhiveshan
ABP Ganga | 07 Dec 2021 06:13 PM (IST)
ABP Ganga Maha Adhiveshan in Dehradun: पहाड़ का चुनाव पथ, किसका दौड़ेगा विजय रथ ? इस विषय पर चर्चा के दौरान आप नेता दिनेश मोहनिया, बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और कांग्रेस विधायक करण माहरा के बीच तीखी बहस हुई. मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ने बेहतरीन काम किया. कांग्रेस विधायक करण माहरा ने जवाब देते हुए कहा कि कोरोना काल में सरकार की सारी पोल खुल गई. उन्होंने तंज कसते हुए है कि इंजन लगे तो दो, लेकिन दोनों Opposite Direction में लगे. तो आप नेता से जब ये पूछा गया कि क्या आप फ्री की पॉलीटिक्स से देवभूमि को जीत लेंगे, तो सुनें उन्होंने क्या जवाब दिया.