Dehradun : चलती गाड़ी पर गुलदार के हमले का LIVE Video देख घबरा जाएंगे !
ABP Ganga | 02 Jan 2023 01:40 PM (IST)
देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान में इन दिनों गुलदार की दहशत है... FRI कैम्पस में गुलदार का एक वीडियो सामने आया है... जिसमें गुलदार चलती गाड़ी पर हमला करता दिखाई दे रहा है... जिसके चलते FRI में बाहर से घूमने आने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है...साथ ही कैंपस के अंदर रहने वालों को भी हिदायत जारी की गई है...