Kanpur में डेथ सर्टिफिकेट का 'लापतागंज', अस्पताल छिपा रहे मौत के आंकड़े
ABP Ganga | 02 Jun 2021 09:11 AM (IST)
कानपुर में कोरोना में मरने वालों का आंकड़ा इतना बढ़ गया है कि अब नगर निगम को डेथ सर्टिफिकेट बनाते बनाते पसीना छूट गया है। अकेले मई महीने में 4364 डेथ सर्टिफिकेट जारी हो चुके हैं और अब भी 1086 मौतें दर्ज होना बाकी है। ऐसे में अस्पताल अब मौत के आंकड़े छुपाने में लगे हैं।