Cylinder अब स्टूल का काम करता है, सपा के इस तंज पर अभिजीत सांगा ने दिया ये जवाब | Padyatra
ABP Ganga | 25 Dec 2021 09:08 PM (IST)
Padyatra: बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले योजनाओं को लाभ जनता को नहीं मिलता था. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास है.