Umesh Pal की हत्या में कोड वर्ड वाली साजिश...अतीक और उसके भाई अशरफ का प्लान डिकोड
ABP Ganga | 05 Apr 2023 08:15 PM (IST)
अतीक के जिस दफ्तर से 72 हजार कैश और 10 असलहे बरामद हुए थे... वहीं से अतीक मुंशी भी पकड़ा गया था... मुंशी की ही निशानदेही पर...अब अतीक के पुराने मकान से अतीक के नए गुनाहों के सबूत मिले हैं.. वहां से मिले रजिस्टर में अतीक के गुनाह दर्ज हैं