UP में अब फिर से खुलेंगे कोचिंग संस्थान, जानें गाइडलाइन्स | Coaching Centre Reopen | ABP Ganga
ABP Ganga | 12 Aug 2021 10:13 AM (IST)
यूपी में कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी में अब फिर से कोचिंग संस्थानों को खोलने का आदेश दे दिया गया है। लंबे वक्त से बंद कोचिंग संस्थानों को अब खोलने की परमिशन मिली है। साप्ताहिक लॉकडाउन को छोड़कर सभी दिन कोचिंग खुल सकते हैं। आपको बता दें कि संस्थानों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।
UPCoachingCentre #CoachingCentreReopen #UPCoachingReopen