CM Yogi का आज Jhansi और Lalitpur दौरा, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
ABP Ganga | 07 May 2022 10:19 AM (IST)
सीएम योगी उत्तराखंड से लौटने के बाद लगातार यूपी के अलग-अलग जिलों के दौरे कर रहे हैं। कल सीएम योगी अयोध्या गए थे और आज अब वो दो जिलों का दौरा करेंगे। सीएम योगी आज झांसी और ललितपुर में जाकर विकास कार्य देखेंगे। साथ ही साथ वो कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। कल सुबह सीएम योगी मध्यप्रदेश के दतिया में मां पीतांबरा का आशीर्वाद लेंगे। दतिया में दर्शन पूजन के बाद फिर झांसी जाएंगे। झांसी में वो गुला राम में पेयल योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। झांसी के बाद उनका ललितपुर जाने का कार्यक्रम है...