CM Yogi Visit: आज Auraiya और Etawah के दौरे पर CM Yogi, देंगे करोड़ों की सौगात | ABP Ganga
ABP Ganga | 06 Nov 2021 10:32 AM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज औरैया और इटावा का दौरा करेंगे..... दोनों जिलों को सीएम करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं... बात इटावा की करें तो सीएम नवनिर्मित सेंट्रल जेल का उद्घाटन करेंगे...जो करोड़ों रुपए की लागत से बना है...सीएम योगी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे...इन कार्यक्रमों की तैयारियों का भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने जायजा लिया...उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया...सीएम आज दोपहर डेढ़ बजे पुलिस लाइन पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से छठे सेंट्रल जेल का उद्घाटन करेंगे...ये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है...इसकी नींव 2015 में सपा सरकार के दौरान रखी गई थी...