Ayodhya का नया घाट बंधा चौराहा अब से 'लता मंगेशकर चौराहा'
ABP Ganga | 28 Sep 2022 09:50 PM (IST)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया. अब से रामनगरी का नया घाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा. सरयू नदी के तट पर नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक विकसित किया गया है