CM Yogi in Navmi Pujan: CM Yogi ने नवमी पर कन्याओं के पांव पखारे, खुद परोसा खाना
ABP Ganga | 14 Oct 2021 10:39 PM (IST)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैश्विक महामारी के बाद पहली बार आयोजित हुए कन्या पूजन में नौ कन्याओं के पांव पखारे। उनका तिलक कर उन्हें लाल चुनरी ओढ़ाई और 111 कन्याओं और 111 बटुकों को भोज भी कराया।