Gorakhpur : CM Yogi Adityanath ने जंगल कौड़िया CHC का किया निरीक्षण
ABP Ganga | 16 Jun 2021 06:57 PM (IST)
गोरखपुर (Gorakhpur) में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जंगल कौड़िया CHC का किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोद लिया जंगल कौड़िया CHC | गोरखपुर दौरे के दौरान CHC का दौरा करने के लिए सीएम योगी पहुंचे, सीएम योगी ने तमाम जन प्रतिनिधियों से ये अपील की थी अपने- अपने क्षेत्र CHC या PHC को गोद ले ताकि वहां पर व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके और इसी कड़ी में खुद मुख्यमंत्री ने गल कौड़िया CHC उसे लिया गोद |