Chitrakoot : अब्बास अंसारी के छोटे भाई ने गिरफ्तारी पर किया बड़ा खुलासा | Mukhtar Abbas Ansari Case
ABP Ganga | 12 Feb 2023 07:27 PM (IST)
अब्बास अंसारी के छोटे भाई उम्र अंसारी का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने परिवार की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि- "हमारे परिवार को फसाया जा रहा है, अल्लाह पर एयर न्यायपालिकाओं पर विश्वास है. शासन,प्रशासन ने साजिश के तहत फसाया है".