China बना वायरस फैक्ट्री तो Indian Government ने ये काम करने पर दिया जोर
ABP Ganga | 23 Dec 2022 11:06 PM (IST)
बात चीन बना वायरस की फैक्ट्री...दुनिया के लिए खतरे की घंटी... क्योंकि जिस तरह से चीन में कोरोना बेकाबू है... उसे देख अब भारत में तैयारी शुरू हो गई है... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन' पर ध्यान देने को कहा है...वहीं यूपी में ड्राय रन शुरू कर दिया है...