CDS General Bipin Rawat के पैतृक गांव में पसरा सन्नाटा, लोगों ने उनकी यादें शेयर करते हुए बताई कई बातें
ABP Ganga | 09 Dec 2021 03:17 PM (IST)
जरनल बिपिन रावत पौड़ी के सैंण गांव के रहने वाले थे। 2018 में बिपिन रावत जब अपने गांव आए थे तो उस दौरान उन्होंने अपने कुल देवता मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की थी। उनके कुलदेवता गोलू जी महाराज का मंदिर गांव से तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी पर है। जहां उन्होंने हवन कर गांव की खुशहाली की कामना की थी। गांव के लोग बताते हैं कि उन्होंने मंदिर तक जाने के लिए छोटी पगडंडी निर्माण की बात कही थी।