अंकों को लेकर CBSE का फॉर्मूला तैयार | 5 Minute 25 News | 17 June
ABP Ganga | 17 Jun 2021 03:40 PM (IST)
देशभर में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. यूपी में कोरोना के 336 नए मामले मिले हैं. वहीं CBSE ने नंबर को लेकर फॉर्मूला तय कर लिया है. दसवीं, ग्याहरवीं और 12वीं की प्री बोर्ड के आधार पर रिजल्ट तय किया जाएगा.