Swami Prasad Maurya ने किन लोगों का नाम लेकर शूद्र वाली सियासत में नया चैप्टर जोड दिया?
ABP Ganga | 04 Feb 2023 09:29 PM (IST)
रामचरितमानस को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा....बाबा भीमराव अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नाम लेकर....स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट के जरिए शूद्र सियासत के चैप्टर में विवाद का नया पैराग्राफ जोड़ दिया है...