Muzaffarnagar में 300 साल पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर, ये रही वजह
ABP Ganga | 17 Nov 2022 09:50 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया..इस दौरान प्रशासन ने 300 साल पुराने एक धार्मिक स्थल को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया....दरअसल हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है। कई बार प्रशासन ने मस्जिद के लोगों से इसे खुद से हटाने को कहा था लेकिन किसी चेतवानी पर गौर नहीं किया और आखिरी में प्रशासन से इसे बुलडोजर से घ्वस्त करा दिया ।