Breaking News : 'यूपी में कोरोना को लेकर पैनिक स्थिति नहीं'-Deputy CM Brajesh Pathak | UP News
ABP Ganga | 30 Mar 2023 06:51 PM (IST)
लखनऊ- कोरोना के मामलों पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक. यूपी में कोरोना को लेकर पैनिक स्थिति नहीं. सभी जिलों में सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं. निकाय चुनाव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा. निकाय चुनाव की तैयारी पूरी है. चुनाव सुचिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगे. वहीं समाजवादी पार्टी पर कहा कि सपा अब डिरेल्ड है, फेल है.