Breaking News : PM Modi कल सुबह 8 बजे पहुंचेंगे Kedarnath Dham, विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
ABP Ganga | 20 Oct 2022 07:04 PM (IST)
पीएम मोदी कल पहुंचेंगे केदारनाथ धाम... सुबह 8.00 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे पीएम... सुबह 8.30 से 9 बजे तक करेंगे पूजा अर्चना... पूजा के बाद विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास... श्रमिकों के साथ संवाद भी करेंगे पीएम मोदी... 10.30 बजे बदरीनाथ के लिए पीएम होंगे रवाना... सुबह 11.20 बजे बदरीनाथ पहुंचेंगे पीएम मोदी... बदरीनाथ धाम पहुंचकर करेंगे बदरी विशाल की पूजा... दोपहर 12.15 बजे माणा गांव में पीएम का कार्यक्रम... हेमकुंड साहिब रोपवे का भी करेंगे शिलान्यास... बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे पीएम मोदी... 22 अक्टूबर की सुबह 7.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे...