Breaking News : Saharanpur-Ambala रेल रूट पर टला बड़ा हादसा, रेल ट्रैक धंसने से आवाजाही रोकी गई
ABP Ganga | 26 Sep 2022 06:44 PM (IST)
सहारनपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, सहारनपुर-अंबाला रेल रूट पर टला बड़ा हादसा. हथिनी कुंड बैराज से पाने छोड़े जाने सेे रेल ट्रैक धंसा, रेल ट्रैक धंसने से ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई. थाना सरसावा क्षेत्र के हैदरपुर रेलवे फाटक के पास धंसा ट्रैक, जिला और रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद.