Develop India 2047 Mission-इन 3 Sectors में सरकार का बड़ा दांव | Paisa Live
एबीपी न्यूज़ | 22 Dec 2025 11:20 AM (IST)
भारत को 2047 तक Developed Nation बनाने के मिशन पर सरकार ने बड़ा रोडमैप तैयार किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार का सबसे बड़ा फोकस 3 अहम सेक्टर्स पर है, जो आने वाले वर्षों में देश की Economy, Employment और Global Standing तय करेंगे।