Breaking News : Roorkee में विधायक Sarwat Karim Ansari का विवादित बयान | Uttarakhand News
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पिछले महीने पिरान कलियर को लेकर एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कलियर क्षेत्र में देह व्यापार, ड्रग्स और मानव तस्करी का अड्डा बताया था जो बड़ा चर्चाओं में आया था। वही एक बार फिर मंगलौर से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी ने पिरान कलियर को लेकर सवाल खड़ा कर दिए है। मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का कहना है कि मैं बोर्ड में सदस्य हूँ और बोर्ड के चेयरमैन की बात से सहमत हूँ। उन्होंने कहा कि मैंने जाकर देखा है कि कलियर के अंदर वेश्यावृत्ति , देह,व्यापार ,स्मैकर और जुआ का कारोबार चल रहा हैं। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स अपनी बातों पर कायम रहे और कलियर की गंदगी को खत्म करने का काम करें। विधायक सरवत करीम अंसारी ने कहा कि कलियर में फैल रही गंदगी को साफ करने को लेकर मेरी भी प्राथमिकता रहेगी। क्योकि पिरान कलियर श्रद्धा का कलियर हैं और पूरे हिंदुस्तान आवाम की निगाहें कलियर में रहती हैं इसलिए वहां पर गंदगी को खत्म करना होगा।