Breaking News : आज अतीक और अशरफ का होगा 40वां. परिवार के अधिकांश लोग फरार... | Prayagraj News
ABP Ganga | 25 May 2023 11:11 AM (IST)
अतीक-अशरफ की हत्या के 40 दिन हुए पूरे. आज अतीक और अशरफ का होगा 40वां. अतीक-अशरफ के परिवार के अधिकांश लोग फरार. अतीक के परिवार के कई लोग जेल में हैं बंद. क्या चालीसवें में शाइस्ता परवीन आएगी ? परंपरा के मुताबिक परिवार के सदस्य और दूसरे अन्य लोग कब्र पर जाकर फूल चढ़ाते हैं. फातिहा करते हैं, घर पर भंडारे और धार्मिक पाठ का आयोजन होता है. गरीबों को दान दिया जाता है, लेकिन अतीक और अशरफ के परिवार के ज्यादातर लोग या तो जेल में हैं या फरार चल रहे हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि जिस अतीक और अशरफ की कभी तूती बोलती थी, क्या आज चालीसवें के दिन उनकी कब्र पर कोई फूल चढ़ाने के लिए जाता है या नहीं.