किसके लिए दुल्हन की तरह सजीं Kriti Sanon ? | Bollywood
ABP Ganga | 25 Aug 2021 10:41 PM (IST)
अब हाल ही में कृति सेनन को दुल्हन के जोड़े में देखकर उनके फैंस दिल थाम रहे हैं.. बैठे भी ना इस बार कृति दुल्हन के अटायर में जो नजर आ रहीं हैं. कृति ने मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कुटुर कलेक्शन 'नूरानियत' के लिए फोटोशूट करवाया है. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.