BJP में शामिल हुए योगी सरोज नाथ, बताई सदस्यता लेने की ये बड़ी वजह !
ABP Ganga | 31 Jan 2022 04:54 PM (IST)
BJP को एक और योगी मिले..भदोही के योगी सरोज नाथ ने बीजेपी की सदस्यता ली है। कहा- बीजेपी राष्ट्र का नेतृत्व अच्छे ढंग से करती है। नाथ सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर सीएम योगी प्रदेश का नेतृत्त्व कर रहे, आगे बढ़ा रहे। हमारा प्रयास भी इसमे सहयोग करने का होगा।