'2024' के लिए बीजेपी ने तो पूरी तैयारी कर ली है, अखिलेश सुनेंगे तो कुछ न कुछ जरूर करेंगे !
ABP Ganga | 17 May 2023 10:46 PM (IST)
एक तरफ यूपी का विपक्ष...निकाय चुनाव के नतीजों को जमीनी हकीकत मानने से इनकार कर रहा है... तो भाजपा ने 24 के चुनाव में विरोधियों को पस्त करने वाली रणनीति पर काम तेज कर दिया है... निकाय चुनाव के नतीजे आने के एक हफ्ते के भीतर ही पार्टी ने... क्षेत्र स्तर पर मंथन की शुरुआत कर दी...आज पश्चिम और काशी क्षेत्र में संगठन की बैठक हुई... जिसमें निकाय चुनाव के नतीजों पर चर्चा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी बात हुई.