Bihar Caste Census: आज से बिहार में शुरू होगी जातीय जनगणना
ABP News Bureau | 07 Jan 2023 08:08 AM (IST)
बिहार में आज से जातीय जनगणना का काम शुरू होगा. पहला चरण 7 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा. दूसरा चरण 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा. जातियों की गिनती का काम दो चरणों में पूरा होगा. पहले चरण में घरों की गिनती होगी. इसके अलावा घर के मुखिया और परिवार के सदस्यों के नाम भी दर्ज किए जाएंगे. दूसरे चरण में जातियों की गिनती होगी. जातीय जनगणना पर राज्य सरकार के 500 करोड़ खर्च होंगे.