UP Block Pramukh Chunav: BJP की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
ABP Ganga | 11 Jul 2021 09:32 AM (IST)
UP Block Pramukh Chunav 2021 : उत्तर प्रदेश के ब्लाक प्रमुख चुनाव में बीजेपी का रहा दबदबा, भाजपा ने 825 ब्लाक प्रमुख सीटों में 626 सीटों को किया हासिल और की बड़ी जीत दर्ज | सीएम योगी ने जीत पर की खुशी जाहिर, पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ | ब्लाक प्रमुख चुनाव की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर |